भोपाल। 26 दिसंबर शनिवार को रेल कर्मचारी ट्रैकमेंटनेर एसोसिएशन ने अपने वार्षिक कैलेंडर का विमोचन दिल्ली स्थित अपने हैड मुख्यालय पर किया , विमोचन कार्यक्रम की अध्यक्षता आर के टी ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष वी रवि ने की ,ओर मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद डांगी उपस्थित रहे , तथा कार्यक्रम का संचालन भोपाल मंडल सचिव वीरसिंह सैनी ने किया । रेल कर्मचारी ट्रैकमेन्टेनर एसोसिएशन ,पश्चिम मध्य रेलवे के जोनल महासचिव अनिल सैनी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रैकमैन साथियो से एकजुट होने का आव्हान किया ,सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि RKTA आने वाले नए वर्ष में 30 प्रतिशत रिस्क ALLOWENCE , ओर ग्रेड पे 4200 को लेकर ओर LDCE ओपन TO ALL को लेकर अपने आंदोलन को तेज करने में कैडर के साथियो से सहयोग चाहता है ताकि आने वाले समय मे इन मांगो को पूरा करवाया जा सके, सैनी ने आस्वस्त की मार्च 2022 से पहले बढ़ा हुआ रिस्क allowence सम्पूर्ण रेलवे में लागू करवाने की बात कही।
Post a Comment