आर्मी भर्ती के अयोग्य होने से शौकिया बतौर पहनता था सेना की यूनिफार्म
भोपाल। राजधानी के चुना भट्टी क्षेत्र में आज फर्जी आर्मी का जवान बनकर वर्दी पहने चाकू के साथ आरोपी को गिरफ्तार किय गया ।
मिलेट्री इंटेलीजेंस से भोपाल पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति सेना की यूनिफार्म पहने घूम रहा है । सूचना पर जलविहार कालोनी से चूनाभट्टी पुलिस ने आर्मी पैरा कमाण्डो की यूनिफार्म पहने फर्जी आर्मी मेन *संदीप कुमार दीक्षित पिता संतोष कुमार दिक्षित निवासी ग्राम शहपुर तह अजयगढ जिला पन्ना* को पूछताछ उपरांत गिरफ्तार किया।आरोपी की तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध खटकेदार चाकू एवं सेना की यूनिफार्म मौके पर जप्त की गई । आरोपी के विरूद्ध थाना चूनाभट्टी पर अपराध क्रमांक 557/2020 धारा 140,171 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी को न्यायालय पेश किया गया । सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानाकारी सेना के अधिकारियो की दी गई ।
उक्त कार्य मे थाना प्रभारी नितिन शर्मा उनि0 सौरभ कुशवाह, प्र0आर01370 वीरमणि पाण्डेय , आर02428 राजेश सेन द्वारा कड़ी मेहनत एवं लगन से कार्य कर उक्त कार्यवाही मे सफलता हासिल की है।
Post a Comment