भोपाल। राजधानी में तलैया क्षेत्र की टोलिवाली मस्जिद की गली में पान की दुकान के पास दो दोस्तों के आपसी विवाद के चलते छुरी मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया जिन्हें आज न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार तलैया थानांतर्गत 5 दिसंबर की दरमियानी रात को टोलीवाली मस्जिद के पान की गुमटी पर मृतक आरीब खान व आरोपी अब्दुल बहाव रात्रि 10 बजे के आस पास बैठ कर बात चीत कर रहे थे इसी दौरान किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया जिस पर आरोपी के दो दोस्त मोह उजेफा और तौहीद दोनों आ गए दोनों दोस्तों ने मृतक आरिब खान पर छुरी से हमला कर दिया जो मृतक के पेट में छुरी लगाने से गंभीर घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसकी मृत्यु हो गई। इस घटना की सूचना तलैया थाने को मिली जिसपर हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया । थाना प्रभारी तलैया ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की गई । जिसमें दो आरोपी अब्दुल बहाव व मोह उजेफा की आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। एक आरोपी तौहीद फरार है। आज दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Post a Comment