भोपाल। संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत द्वारा संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए गए हैं कि किसान खेत पाठशाला के प्रथम चरण की समीक्षा एवं द्वितीय चरण की तैयारियों के संबंध में 4 दिसंबर 2020 को प्रातः 10:30 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की जायेगी।
वीडियो कांफ्रेंस में जिला स्तर पर उप संचालक कृषि, उपसंचालक पशुपालन, सहायक संचालक मत्स्य, सहायक संचालक उद्यानिकी, उपायुक्त सहकारिता एवं सहकारिता बैंक के नोडल ऑफिसर सम्मिलित होंगे। विकासखंड मुख्यालय पर एसडीएम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, तहसीलदार, कृषि, पशु चिकित्सा सेवाएं एवं उद्यानिकी विभाग के खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंस में उपस्थित रहेंगे । वीडियो कांफ्रेंस की संपूर्ण तकनीकी व्यवस्थाओं का उत्तरदायित्व जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर का रहेगा।
Post a Comment