भोपाल । थाना खजूरी सड़क के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा विभाग के जिला अधिकारियों द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट को रोकने आज नमकीन फैक्ट्री से नमूने लिए गए। वरिष्ठ अधिकारीयों केआदेशानुसार मिलावटखोरों के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के तहत आज एसडीओपी सुश्री अन्तिमा समाधिया के नेतृत्व में थाना इंचार्ज उपनिरीक्षक इंदर सिंह मुझाल्दा हमराह स्टाफ के द्वारा बैरागढ़ कला मे साईं कृपा नमकीन फैक्ट्री पर दबिश दी गई, जहाँ पर धर्म प्रकाश उतवानी मिले। फैक्ट्री में नमकीन बनाया जा रहा था, जहा पर इस्तेमाल मे होने वाले मसाले व बेसन एवं बने हुए नमकीन का सैंपल लिया गया इस कार्यवाही में का सैम्पल लिया गया। मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ए.के.पटेल बी.एस.धाकड़ व अर्चना प्रभाकर द्वारा खाद्य अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गई।
Post a Comment