भोपाल। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की करौंद शाखा में आज यज्ञ पिता ब्रह्मा बाबा का बड़ी ही धूमधाम व भव्य तरीके से जन्म उत्सव मनाया गया। इस सुनहरे अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज की संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मधु बहन ने बताया कि ब्रह्मा बाबा सृष्टि के रचयिता हैं जिनका गायन शास्त्रों में भी किया जाता है। ऐसी महान हस्ती भारतवर्ष में कभी-कभी जन्म लेती है, आज हम सभी का सौभाग्य है कि उन्होंने परमपिता परमात्मा शिव बाबा के दिए हुए ज्ञान को हम सभी को उस ज्ञान से स्नान कराकर हमारी आत्मा को पावन कर रहे। ऐसी महान आत्मा जिसके संकल्पों में इतनी सिद्धि है कि स्वयं भगवान ने इस संसार को परिवर्तन करने के लिए उनके तन का आधार लिया। ब्रह्मा बाबा इस संसार के लिए एक उदाहरण है और इस संसार के लाखों परिवार ब्रह्मा बाबा को अपना आदर्श मानते हैं और उन्हें फॉलो करते हैं। हम सभी परम सौभाग्यशाली हैं कि स्वयं भगवान ने हमें अपने श्रेष्ठ कार्य में सहयोग करने का शुभ अवसर प्रदान किया और विश्व कल्याण के कार्य में हमें सहयोगी बनाया। इस जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने परमपिता बाबा को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।अंत में ब्रह्मकुमारी संस्थान करोंद की संचालिका मधु बहन ने सभी से आग्रह किया कि सभी परमात्मा के श्रेष्ठ ज्ञान को अपने जीवन में धारण कर अपने घर को स्वर्ग बनाएं । आज के इस जन्मदिवस पर ईश्वरीय सेवा में संस्थान के सभी संचालक व संचलिकाएँ जैसे बीके मधु बहन,बीके बहादुर भाई, बीके अनुज भाई, अमर भाई, ललिता बहन आदि के साथ साथ क्षेत्र के कई लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।।
Post a Comment