रोको - टोको अभियान के अंतर्गत भोपाल क्षेत्र यमराज और चित्रगुप्त के भेष में बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के द्वारा लोगों को कोरोना की संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने, 2 गज की दूरी का पालन करने और घरों से बाहर निकलने के पहले मास्क लगाया जाए, बिना कारण घरों से नहीं निकलने की समझाइश दी गई।
एडीएम श्री आशीष वशिष्ठ ने बताया कि एमपीनगर एवं गोविंदपुरा क्षेत्र में कोविड-19 का उल्लंघन करने व होम आइसोलेशन सेंटर से बाहर घूमने संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर उनकी जांच की गई और शासन के दिशा निर्देश अनुसार उन्हें समझाइश दी गई। भोपाल के एमपी नगर, गोविंदपुरा और बाणगंगा परियोजना में बस्तियों में चलाया गया रोको टोको अभियान। आवाज, एनएसएस और जिला प्रशासन के सहयोग से लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं जरूरतमंदों को मास्क भी वितरित किये गये ।
Post a Comment