हल्का एवं मध्यम वाहन जिंसी चौराहा की ओर से मैदा मिल होकर एमपी नगर की ओर जाने वाला ट्रेफिक प्रेस कॉम्पलेक्स से एमपी नगर की ओर जा सकेंगा । इसी प्रकार एमपी नगर की ओर से जिंसी तिराहे की ओर जाने वाला ट्रेफिक डीबी मॉल तिराहे से जेल रोड होते हुए जिला न्यायालय से केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1 से मैदामिल होते हुए आवागमन कर सकेगा । अथवा जेल रोड का उपयोग कर लालपरेड ग्राउण्ड, जहांगीराबाद होकर भारत टाकीज, नादरा बस स्टैण्ड की ओर आवागमन कर सकेंगे । अनुमति प्राप्त भारी वाहनों का प्रवेष भी इस मार्ग की ओर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा । ये वाहन केवल बायपास का उपयोग कर ही शहर के अन्य हिस्सों में आवागमन कर सकेंगे । आम जनता से अनुरोध हैं कि यातायात नियमों का पालन करें एवं परिवर्तित मार्ग का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करे । किसी भी प्रकार असुविधा होंने पर यातायात हेल्पलाईन फोन नंबर-0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें । ट्रैफिक पुलिस, भोपाल।
एक माह के लिए डीबी मॉल के सामने का मार्ग बंद
भोपाल । भोपाल मेट्रो परियोजना के निर्माण कार्य हेतु होषंगाबाद रोड पर निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसकी सूचना निर्माण कंपनी द्वारा यातायात विभाग को दी गई है, जिसके अनुसार नापतौल विभाग एवं पोस्ट ऑफिस कार्यालय के सामने से डीबी0 मॉल के सामने चौराहा तक मुख्य मार्ग को बंद किया जाना है।* दुर्घटना की आषंका को दृष्टिगत रखते हुए इस मार्ग के बंद होने पर 28 दिसम्बर 2020 से 7 फरवरी 2021 तक यातायात डायवर्सन रहेगा।
Post a Comment