नगर निगम अभियान चलाकर हटवाए अतिक्रमण
भोपाल। राजधानी के अनुरूप शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं गार्डन सुव्यवस्थित एवं सुंदर हों। यह बात संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत ने सड़क निर्माण एजेंसिंयों, पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से कही। बैठक में नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी भी उपस्थित थे।
श्री कियावत ने कहा कि शहर के सभी मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण किया जाए जहाँ भी सड़क निर्माण कार्य, ब्रिज निर्माण कार्य चल रहा है वहाँ भी बीच रोड से मलबा इत्यादि शीघ्र अति शीघ्र उपयुक्त स्थान पर डम्प करवाया जाए ताकि जनता को असुविधा नहीं हो। श्री कियावत ने कहा कि नालियों की सफाई, फुटपाथ की उखड़ी टाईल्स लगाई जाएं एवं गड्ढ़ों की मरम्मत की जाए। जहाँ आवश्यक हो सड़कों में पेचवर्क किया जाए। सभी सड़कों के इलेक्ट्रिक पोल, रेलिंग, डिवाइडर आदि की रंगाई-पुताई भी की जाए। श्री कियावत ने निर्देश दिये कि सभी मुख्य मार्गों का सौंदर्यीकरण एवं मेंटीनेंस का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाए।
सख्ती से हटाया जाए अतिक्रमण
कमिश्नर ने नगर निगम को विशेष अभियान चलाकर सख्ती से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि और संपत्ति के साथ सरकारी कार्यालयों और कई प्रमुख संस्थानों के आस-पास सब्जी ठेले, फूड आयटम के ठेले सहित अन्य अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाए। अतिक्रमण के कारण ट्रेफिक जाम होने से नागरिकों को असुविधा होती है। श्री कियावत ने लालघाटी ब्रिज के नीचे अनाधिकृत खड़ी बसों को भी सख्ती से हटवाने के निर्देश दिये।
कमिश्नर ने कहा कि सभी सड़क निर्माण एवं मेंटीनेंस एजेंसियां आपस में समन्वय बनाकर सभी निर्देशों का शीघ्र-अति-शीघ्र पालन करें। बैठक में नगर निगम, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण, बीएचईएल, पीडब्ल्यूडी, वन विभाग और एमपीआरडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।
Post a Comment