भोपाल । जिले में कोरोना संक्रमण को फैलाव रोकने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर एनएसएस और आवाज संस्था द्वारा रोको टोको अभियान के अंतर्गत जिले में अलग-अलग जगहों पर यमराज और चित्रगुप्त का रूप बनाकर लोगों को मास्क लगाने की समझाईश दी जा रही है इसके साथ ही संस्था द्वारा नि:शुल्क रूप से मास्क का वितरण किये जा रहे है।
रोको-टोको अभियान को प्रभावी तरीके से पूरे जिले में लागू करने की जिम्मेदारी दी है। इसके अंतर्गत लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनने, भीड़-भाड़ वाली जगहों पर नहीं जाने और बिना कारण घरों से नहीं निकलने की सलाह दी जा रही है। आवाज और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना जागरूकता को लेकर जिला-प्रशासन के साथ "रोको-टोको अभियान" के अंतर्गत आज बिट्टन मार्केट में यमराज और चित्रगुप्त के भेष में जन-सामान्य को जागरूक किया गया।
Post a Comment