भोपाल। राधारमण इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नालॉजी एण्ड साइंस (आरआईटीएस) द्वारा रविवार को सुबह 11 से शाम 4 बजे तक प्रोफेशनल एटीट्यूड बिल्डिग विषय पर एक नेशनल वेबीनार आयोजित किया जायेगा। वर्किंग प्रोफेशनल्स के लिए आयोजित यह वेबीनार गूगलमीट पर आयोजित होगा। इसका औपचारिक उद्घाटन आरआईटीएस के डायरेक्टर डॉ. आर.के. पाण्डे करेंगे। वे उद्घाटन भाषण के साथ साथ पॉजिटिव एटीट्यूड बिल्ंिडग विषय पर चर्चा करेंगे। इसके उपरांत पब्लिक स्पीकर व इण्डस्ट्री एक्सपर्ट श्री आर.के. सक्सेना मोटीवेशनल स्पीच देंगे। कार्यक्रम के दूसरे भाग में राधारमण समूह के ग्र्रुप डायरेक्टर प्रोफेसर जे.एल. राणा टीम वर्क एवं कान्फिलिक्ट रिजॉल्यूशन विषय पर अपना उद्बोधन देंगे। वहीं कार्यक्रम के अंतिम सत्र को समूह के डायरेक्टर - आर एण्ड डी - डॉ. पी.के. लाहिरी संबोधित करेंगे जिसमें वे ऑपरचुनिटीज एण्ड चैलेंजेस विषय पर अपनी बात रखेंगे।
इस निशुल्क वेबीनार में भाग लेने के लिए निम्नलिखित लिंक पर जाकर पंजीयन कराया जा सकता है-
Post a Comment