हरदा । शहर से मात्र 20 किलोमीटर पर नहर निर्माण के नाम दी परमिशन से बैखौफ डंपर नहर मागॅ से गुजर रहे है लाखो रूपये की मुरूम बगैर रायल्टी की बिक रही है। रोजाना बैखौफ डंपर चल रहे है स्थानीय अधिकारी को इस सबंध मे ग्रामीणो ने लिखित शिकायत की गयी लेकिन अवैध उत्खनन वाले के हौसले बुलंद है जो बैखौफ डंपर से रेत का परिवहन कर रहा है मुरूम काली बजरी को लेकर जिलाप्रेस क्लव के जिलाध्यक्ष ङी एस चौहान ने कमिश्नर पुलिस महानिरीक्षक जिलाधीश हरदा को भी अवगत कराया था मगर अधिकारी जाचं का बहाना बनाकर इतिश्री कर देते है लाखो रूपये की अवैध मुरूम बेची जा चुकी ओर लगातार बिक रही है जिले मे इस प्रकार अवैध उत्खनन से सरकार को लाखो का नुकसान हो रहा है कमिश्नर के आदेश के बाद भी बैखौफ मशीन से मुरूम की खुदाई चल रही है नहर मागॅ कच्चा है लेकिन डंपर से भविष्य मे होने वाले नुकसान से इंकार नही किया जा सकता है टिमरनी तहसील के सिचाई विभाग के अधिकारी का कहना है कि कारवाई का अधिकार स्थानीय अधिकारी को है लेकिन जाचं का बहाना बनाकर लाखो रूपये की अवैध मुरूम बिक रही मुरूम का उपयोग भरती मे किया जाता है टिमरनी तहसील मे मुरूम की कोई खदान स्वीकृत नही है लेकिन पूरे टिमरनी मे बन रही कालोनी आदि जगह बैखौफ अवैध रायल्टी से मुरूम का परिवहन हो रहा है
हरदा जिले मे अवैध उत्खनन ओव्हर लोड डंपर आदि की अवैध वसूली जग जाहिर है हरदा जिले मे बैखौफ अवैध उत्खनन पर कारवाई के लिए जिला प्रशासन भी कोई ठोस कार्रवाई नही कर रहा अफसोस की बात है कि कमिश्नर रजनीश श्रीवास्तव ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे लेकिन अभी तक कारवाई न होकर जाचं का बहाना बना रहे है।
Post a Comment