83 वर्षीय वृध्द महिला के गले से चेन लूटेरो को पडने मे हबीबगंज पुलिस को मिली सफलता
भोपाल। शहर के पॉश कालोनी में अरेरा कॉलोनी की अशोक सोसायटी में वृद्ध महिला के साथ लूट की घटना हुई थी जसमें लुटेरों के द्वारा सोने की चेन लूटकर बजाग गए थे जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार अशोका हाउसिग सोसाईटी अरेरा कालोनी निवासी 83 वर्षीय वृद्ध महिला सुबह करीबन 8-15 बजे अपने घर के सामने फूल चुन रही थी तभी मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात लूटेरो ने वृध्द महिला के गले से सोने की चैन 2 तोला वजन की झपट ली थी, उक्त घटना पर थाना हबीबगंज में धारा 392 भादवि का पंजीबध्द कर विवचना मे लिया गया ।
इस सनसनी खेज घटना को वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपीयो की पतारसी हेतु आवश्यक निर्देश दिये थे, जिस के पालन में थाना हबीबगंज पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपीगणो की पतारसी कर आरोपी सेफू उर्फ शाहिल, गोल्डी उर्फ आशिफ शाह तथा नुरजान को गिरफ्तार कर लुटी गई चैन एवं घटना में प्रयुक्त् मोटरसाईकील जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है ।
यहा पर यह उल्लेखनीय है कि आरोपीया नूरजान पति हैदर अली उक्त आरोपीयो को पिपरिया से बुलवाया था तथा आरोपीयो के लिये रैकी कर घटना करने में सहयोग किया था ।
Post a Comment