भोपाल । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत कुष्ठ रोग के छिपे हुए रोगियों का अतिशीघ्र पता लगाने के लिए एक्टिव केस डिटेक्शन एवं सतत् निगरानी कार्यक्रम के लिए आज जयप्रकाश चिकित्सालय सभागृह में आज गुरुवार को कार्यशाला सम्पन्न हुई।
एक्टिव केस डिटेक्शन एवं सतत् निगरानी कार्यक्रम के तहत 2 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में कुष्ठ की जाँच की जाएगी। साथ ही कुष्ठ के बारे में जागरूकता फैलाकर बीमारी से जुड़ी गलत धारणाओं को दूर किया जाएगा। समुदाय में कुष्ठ रोगियों की जाँच के लिए आशा कार्यकर्ता एवं प्रशिक्षित महिला कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं एवं एनएमए, एनएमएस, एमपीडब्लयू, प्रशिक्षित पुरूष कार्यकर्ता द्वारा पुरूषों की जाँच की जाएगी। लोगों को कुष्ठ के प्रांरभिक लक्षणों के बारे में जागरूक कर संभावित कुष्ठ रोगी की जाँच करवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
Post a Comment