9 हजार की साइकिल चुराने के लिये 20 लाख की कार का किया गया उपयोग
चोरी गई सायकिल एंव घटना में प्रयुक्त कार जीप कंपनी की कुल कीमती -20,09,000 /-रुपये
भोपाल । राजधानी के आदित्य एवेन्यू फेस 1 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा से हरकुलेस कंपनी की सायकिल चोरी करने वाले आरोपी को थाना कोहेफिजा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर में धारा 379 भादवि दर्ज किया गया। पुलिस के द्वारा घटना स्थल के सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें आरोपियों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा गया, जिनकी तलाश हेतु थाना कोहेफिजा पुलिस टीम व मुखबिरों को लगाया गया। CCTV फुटेज में आये हुलिये के आधार पर तलाश किया गया जिसके अनुसार आरोपी अतुल कुजुर को घेराबंदी कर पकडा गया तथा उसकी निशादेही में साथी यशवंत मीणा को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में चोरी गयी सायकिल व घटना में प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है। आरोपी यशवंत आदित्य एवेन्यू फेस 1 एयरपोर्ट रोड कोहेफिजा में रहता है जो कि अतुल कुजुर निवासी गाँधीनगर का दोस्त है कुछ दिन पहले यशवंत ने अतुल को पैसे उधार दिये थे जब यशवंत ने अतुल से उधारी के अपने पैसे माँगे जो नहीं देने पर यशवंत ने अतुल के साथ चोरी करने की योजना तैयार की तथा अपने मुताबिक योजना के अनुसार घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही चोरी की गयी सायकिल को बेचने के लिए OLX पर डाल दी थी । जिसको प्रवीण बैरागी द्वारा OLX पर खरीदने बाद पेश करने सायकिल जप्त की गई।
Post a Comment