भोपाल । कोरोना के पॉजिटिव मरीजों को अस्पतालों में उपचार कराने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब भोपाल के हमीदिया अस्पताल और टीबी अस्पताल के 600 बेड की स्थिति रोज आमजन की जानकारी में होगी और वे इन अस्पतालों में भर्ती होकर अपना उपचार करवा सकेंगे ।
अधीक्षक हमीदिया चिकित्सालय डॉ. आई.डी. चौरसिया ने बताया है कि शनिवार 7 नवंबर को शाम की स्थिति में हमीदिया चिकित्सालय और टीबी अस्पताल में 518 बेड रिक्त थे ।
हमीदिया अस्पताल के कोविड केयर सेंटर के 150 आईसीयू बेड में से 40 भरे हुए हैं जबकि 110 आईसीयू बेड रिक्त हैं। इसी तरह 400 एचडीयू बेड में से 36 भरे और 364 बेड रिक्त है। ऑक्सीजन सुविधायुक्त 10 में से 10 बेड रिक्त हैं । आक्सीजन सुविधा रहित सामान्य बेड 40 में से 06 भरे और 34 बेड रिक्त हैं ।
Post a Comment