भोपाल । राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह के अंतर्गत गुरूवार को बैरसिया जनपद, गंगा नगर, वार्ड क्रमांक-28, ग्राम खेजड़ा मिश्रा में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शिशु ग्रह भेंट दी गई। नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल एवं नवजात मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय नवजात शिशु सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। 23 से 29 नवंबर तक आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत नवजात शिशुओं से ग्रह भेंट की जा रही है। आशा कार्यकर्ताओं द्वारा नवजात शिशुओं की सांस की गति, तापमान, टीकाकरण की जांच की जाती है। इस दौरान बच्चों में झटके आना, सांस तेज चलना, छाती का धसना, सुस्ती या बेहोशी, बच्चे का तापमान ज्यादा ठंडा या गर्म होना जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत स्वास्थ्य केंद्रों में उपचार के लिए भेजा जाता है। साथ ही स्तनपान और साफ-सफाई के फायदे के संबंध में समझाइश दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के समस्त प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
सप्ताह के दौरान आने वाले मंगल दिवस 27 नवम्बर 2020 को विशेष गतिविधियों का आयोजन कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुये किया जाएगा, जिसमें समस्त धात्री माताओं की बैठक ली जाकर उन्हें नवजात सुरक्षा, खतरे के चिन्हों एवं संस्था आधारित नवजात देखभाल के बारे में जानकारी प्रदाय की जाएगी।
Post a Comment