बिना मास्क के दुकानदारों पर होगी चालानी कार्यवाही
3 दिन के लिए सील किये जा सकते हैं दुकान और संस्थान
भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने टी.एल बैठक में जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहें कार्यों की समीक्षा करते हुएल शहर के सभी एसडीएम और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमण करें और नागरिकों को समझाईश दे कि बिना मास्क के नहीं घूमें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और दो गज की दूरी बनाकर रखें। दुकानदारों और संस्थानों को समझाईश दी जाए कि बिना मास्क के दुकान में नहीं बैठे। बिना मास्क के दुकान पर पाये जाने पर चालानी कार्यवाही की जाए और तीन दिन दुकान-संस्थान सील किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम और थाना प्रभारी इसका सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। श्री लवानिया ने राजस्व विभाग और सी.एम हेल्पलाईन से संबंधित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व वसूली की गति को बढ़ाया जाए। प्रदेश में राजस्व वसूली में जिला भोपाल को प्रथम तीन स्थानों पर लाने के लिए लगातार प्रयास करें। टी.एल प्रकरणों की समीक्षा में सभी अधिकारियों को समय-सीमा में प्रकरण निराकरण करने को कहा गया है। बैठक में एडीएम दिलीप यादव, उमराव मरावी, माया अवस्थी, आशीष वशिष्ठ सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहें।
Post a Comment