भोपाल । जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि घटते बालिका लिंगानुपात को ध्यान में रखते हुए आवश्यक है कि बेटियों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाया जाए एवं परिवार व समाज में बेटियों की सुरक्षा एवं उनके संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाए। इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं कि जिले के समस्त विभागों में कोई भी नया कार्य किया जाता है तो उसकी शुरुआत बेटियों के पूजन से की जाए। अपने-अपने क्षेत्र में नवीन प्रारंभ होने वाले कार्यक्रमों में कन्या पूजन का कार्यक्रम करवाने का कष्ट करें।
Post a Comment