मैहर। सतना जिले की मेहर तहसील के हल्का ग्राम परोहा के पटवारी को फोटो नामांतरण में गलत जांच रिपोर्ट व पेसियों के लेन देन की शिकायत के चलते एसडीएम के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। जानकारी अनुसार ग्राम परोहा द्वारा कलेक्टर जिला सतना को अनिल कुमार पटवारी हल्का परोहा के विरुध्द शिकायत प्रस्तुत हुई है कि वह कभी हल्के नही आते अगर आते भी है तो मात्र नाम मात्र को आये और चले गए मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए गए आवेदन पत्रों पर भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नही की गई है व हल्के में कभी कभार ही जाते है तथा निवासी जिला कटनी से ही आना जाना करते है। वरसाना नामांतरण के प्रकरणों में भी मनमाने रूप से किसी के पुत्रियों का नाम चढ़ाते है तथा किसी के पुत्रियो का नाम नही चढ़ाते है साथ ही यह भी शिकायत प्राप्त हुई है कि ग्राम कोटवार भूली बाई पति भूरा दहिया के माध्यम से पैसे की मांग करते है उक्त सम्बन्ध में अनिल कुमार से जरिये नोटिश जवाब चाहा गया प्रस्तुत जवाब सन्तोष जनक नही रहा अनिल कुमार पटवारी हल्के को अपने पदींय कर्तव्यों व वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशों की अवेलना करना उनकी आदत है अनिल कुमार पटवारी हल्का परोहा को तत्काल प्रभाव से मैहर एसडीएम सुरेश अग्रवाल ने निलंबित किया
Post a Comment