ग्वालियर, धोलपुर तथा मथुरा से आने वाली खेप में मिलावटी मावा होने की आशंका
ऽ उक्त मावा भोपाल के 20 व्यापारियों का होना पाया गया
भोपाल । दीपावली त्यौहार पर मिठाईयों की मांग को देखते हुए तथा लगातार मिलावटी मावा को लेकर हो रही शिकायतों को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के पालन में आज सुबह अलग-अलग जगह से करीब 140 क्विंटल मावा क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की टीम द्वारा ग्वालियर, धोलपुर तथा मथुरा से आने वाले मावा की खेप को मिलावटी मावा होने की आशंका के चलते मुखबिर की सूचना पर घेराबंद्धी कर पकडा गया है।
जाॅच हेतु खाद्य विभाग अमले को सूचना दी गई। जिनके द्वारा प्रत्येक व्यापारी के माल का सैम्पल लिया जा रहा है। अभी तक की जाॅच में भोपाल के 20 व्यापारियों का माल होना पाया गया है। पूछताछ में उक्त माल ट्रांसपोर्टर द्वारा बताया गया कि भोपाल के मिठाई भण्डार/डेरी व्यापारियों का माल है। जिन्हे सप्लाई करने के लिये लाया गया था।
इसके अतिरिक्त यहां से मावा अब्दुल्लागंज, होशंगाबाद, पिपरिया, सीहोर, विदिशा की कई मावा की खेप भी बरामद कर खाद्य विभाग को जाॅच एवं अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द की गई है।
Post a Comment