भोपाल । शहर में जिले के बाहर से अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु कलेक्टर अविनाश लावनिया द्वारा सतत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में आज मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर *सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री संजीव कुमार दुबे* के मार्गदर्शन में एवम् *कंट्रोलर राजेन्द्र जैन के नेतृत्व में* जिला आबकारी बल द्वारा एक गाड़ी टाटा इंडिका *MP04 CC 8931* को शारदा विद्या विहार स्कूल के सामने मेन रोड , बरखेड़ी कला, p/s रातीबड़ पर दौरान चेकिंग नाकेबंदी में
वाहन की तलाशी मैं अखिलेश कस्तूआर s/o मन्नूलाल उम्र 35 वर्ष नि. कलखेड़ा ps रातीबड़, महेंद्र अहिरवार s/0 शम्भूदयाल 28 वर्ष, नि. कलखेड़ा के आधिपत्य से देशी मदिरा की कुल 6पेटी प्लेन देशी मदिरा
मात्रा 54 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद होने पर वाहन सहित जब्त की *म० प्र० आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)व (2) का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया। प्रकरण में जब्त शराब का बाजार मूल्य 21 हजार रुपए और वाहन की क़ीमत 2.5 लाख रुपये हैं । प्रकरण संजय जैन द्वारा दर्ज किया गया। इस मामले में सहायक जिला आबकारी अधिकारी ओ पी जामोद,सजेंद्र मोरी , गोपाल यादव के साथ मुख्य आरक्षक/आरक्षक बृजलाल तिवारी, धनश्याम पवार, रवि शर्मा, राजकुमार सितलानी उपस्थित थे।
Post a Comment