भोपाल । शहर में जिले के बाहर से अवैध मदिरा तस्करी की रोकथाम हेतु कलेक्टर अविनाश लावनिया द्वारा सतत कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं इसी क्रम में गत रात्रि मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना पर सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री संजीव कुमार दुबे द्वारा जिला आबकारी बल के साथ मंडीदीप की ओर से आने वाली एक गाड़ी नंबर MP04 ca 9677 को 11 मील बायपास के पास रोका।
आबकारी टीम ने 11 मील बायपास के पास रुक कर गाड़ी के आने का इंतजार किया।करीब 9 बजे पर गाड़ी आती दिखी जिसे आबकारी बल ने रोक कर तलाशी लेने पर 10 पेटी देशी मदिरा की जप्त की गई और चालक 1, प्रमोद 2, भोला को पकड़ा गया। देशी मदिरा मसाला की कुल 10 पेटी मात्रा 90 बल्क लीटर अवैध शराब बरामद होने पर वाहन सहित जब्त की मप्र आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)व (2) के अपराध में आरोपित कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
प्रकरण में जब्त शराब का बाजार मूल्य 40 हजार रुपए जबकि वाहन की क़ीमत 50 हजार रुपये हैं उक्त प्रकरण esi मिश्रा द्वारा दर्ज किया गया।
छापामार की कार्यवाही मे adeo अरविंद सागर ओमप्रकाश जामोद, सजेंद्र मोरी ,, के साथ उप निरीक्षक अतुल दुबे,भजैनाथ मिश्रा के,साथ मुख्य आरक्षक/आरक्षक जिला आबकारी बल द्वारा की गई। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगामी दिवसों में भी कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
Post a Comment