भोपाल ।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये कलेक्टर श्री अविनाश लवानिया ने नागरिकों से अपील की है कि सर्दी, जुकाम, बुखार, आदि से पीड़ित होने पर वे अपने निकटवर्ती फीवर क्लीनिक में जाकर अपनी जाँच अवश्य करायें, बीमारी को छुपायें नहीं। क्योंकि खुद के और परिजनों के कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिये सही समय पर उपचार होना अति-आवश्यक है।
भोपाल के जिला चिकित्सालय, सभी विकासखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में फीवर क्लीनिक संचालित किया जा रहा है। आम जनता कोरोना से डरे नहीं, बल्कि उससे बचने के लिए सावधानी बरतें। घर से बाहर निकलते समय चेहरे पर मास्क अवश्य लगायें और दो व्यक्तियों के बीच 6 फीट की दूरी बनाये रखें। मास्क को ही कोरोना की वैक्सीन समझ कर चेहरे पर अवश्य लगायें। मास्क लगाने से कुछ परेशानी जरूर हो सकती है, लेकिन यह जीवन रक्षा के लिए बहुत जरूरी है।
Post a Comment