भोपाल । राजधानी में पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत जिले में आने वाले विकासखंड बेरसिया/फंदा की पंचायतों में जल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम अंतर्गत पेयजल स्त्रोतों के जल परीक्षण का प्रशिक्षण एफ. टी.के किट के माध्यम से ग्रामीणों एवं मैदानी अमले को दिया गया एवं पेयजल स्त्रोतों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया एवं ग्रामीणों को पेयजल स्त्रोतों के आसपास साफ-सफाई रखने एवं शुद्ध पेयजल की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई जिस के अंतर्गत विकासखंड बैरसिया की ग्राम पंचायत - हर्राखेड़ा, हिनोति सड़क, बरखेड़ा बरामद, बरोड़ी, अर्रावती व सेमरकलां साथ ही विकासखंड फंदा की ग्राम पंचायत-बरखेड़ा नाथू, मुगालिया छा प, ईंटखेड़ी छाप, कोड़िया, टीलाखेड़ी, नांदनी, कलखेडा कार्य किये गए ।
Post a Comment