थाना तलैया में मादक पदार्थ बेंचने वाले युवक को रंगे हाथों
भोपाल । वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर जिले में अपराधों पर नियंत्रण एवं अपराधियों की पकड-धकड हेतु विशेष अभियान के तहत सोमवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तिलक मार्केट इतवारा में एक युवक काला सा पीले रंग की शर्ट एवं हरे रंग का पेंट पहने हुये गांजे की पुडिया बनाकर बेंच रहा है, जिसकी सूचना पर पुलिस टीम बनाकर घेराबंदी कर यूवक को रंगे हाथ मय गांजे के पकडा, जिसे पकडकर थाना लेकर आये । आरोपी से नाम पता पूछने पर अपना नाम अनिल बोरकर न्यू अंबेडकर नगर कोलार रोड भोपाल बताया, जिसके पास से गांजा (200ग्राम) कीमती 25000/- आरोपी सहित गिरफतार करने में सफलता हासिल प्राप्त की, जिससे मादक पदार्थ बेंचने/खरीदने वालों के संबंध में पूछताछ की जा रही है । आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।
Post a Comment