भोपाल । थाना बैरागढ़ में सूचक की रिपोर्ट पर 4 अक्टूबर 20 को रात्रि युवती की गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। कायमी के बाद रात्रि लगभग ढाई बजे गुमसुदा थाने पर उपस्थित हुई व पुलिस को बताया कि उसे कुछ काम से जाना था इसलिए परिचित देवसिंह की एक्टिवा मांग कर ले गई थी, जब वह एक्टिवा वापस करने गई तो देवसिंह द्वारा उसके साथ छत पर लेजाकर जबरदस्ती की गई एवं अन्य दो दोस्तों कालू गिरधर तनवानी और आकाश मालवीय बैरागढ़ निवासी ने भी साथ ले जाने में आरोपी का सहयोग किया। थाना बैरागढ़ पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता की रिपोर्ट पर धारा 376, 323, 506, 34 ipc का पंजीबद्ध कर तत्काल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं डीआईजी ईरशाद वली के निर्देश पर उक्त अपराध को चिन्हित अपराध की श्रेणी में ले लिया गया है।
Post a Comment