भोपाल । आगर में उपचुनाव है यहाँ पर कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी NSUI प्रदेशाध्यक्ष विपिन वानखेड़े को बनाया है।विपिन वानखेड़े निरंतर लोगों के संपर्क में हैं और जनसंपर्क कर रहे हैं उनके साथ मध्यप्रदेश NSUI की पूरी टीम भी सक्रिय है।आज जब NSUI के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी जनसंपर्क के दौरान कानड़ ब्लॉक के बीजनाखेड़ी ग्राम पहुँचकर विपिन वानखेड़े के समर्थन में जनसंपर्क कर रहे थे तभी कानड़ थाने की 'डायल 100' गाड़ी ग्राम बीजनाखेड़ी में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी।दुर्घटना में डायल 100 में सवार आरक्षक आशीष सरिया घायल हो गए जिन्हें श्री त्रिपाठी ने तुरंत अपनी गाड़ी से आगर के जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहाँ पर उनकी हालत स्थिर बनी हुई है
Post a Comment