भोपाल । राजधानी ने पिपलानी थानांतर्गत
30 सितम्बर 2020 क्रिकेट का आई.पी.एल.का सट्टा लेख करने की जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि भारतनगर योगा केन्द्र के सामने पिपलानी कार क्र. एमपी 04 सीयु 7404 में 4 लडके मोबाईले से आईपीएल क्रिकेट मेच पर सट्टा लेक कर रहे है की तस्दीक कर स्वयं देखा व स्टाफ को दिखाया तथा साक्षीगणो को दिखाया जिस पर पाया गया कि दोनो लडके क्रिकेट आईपीएल पर रूपये पैसौ का दाव लगाकर मोबाईलो पर सट्टा खेल रहे थे तथा अंको से एक रजिस्टर पर नोट कर रहे थे जिन्हे कार सहित पकडा व उनकी तलाशी ली गई ,
जिनसे नाम पता पूछने पर 01-अमन मुलचंदानी पिता पुरुषोत्तम मुलचंदानी उम्र 21 साल निवासी 55 नील कंठ कालोनी ईदगाह हिल्स भोपाल 02- क्षितिज राजानी पिता राजेश कुमार राजानी उम्र 23 साल निवासी 42 प्रभुनगर ईदगाह हिल्स भोपाल , 03- प्रशांत दरयानी पिता अनिल दरयानी उम्र 20 साल निवासी म.नं 03 प्रिंस कालोनी नियर स्टार शादी हाल ईदगाह हिल्स भोपाल 04- विपुल शर्मा उर्फ टिल्ली पिता राकेश शर्मा उम्र 26 साल निवासी 169 प्रभुनगर ईदगाह हिल्स भोपाल का रहने वाला बताया जिनसे आईपीएल क्रिकेट मेच पर सट्टा लगाने के बार पूछताछ की गई जिन्होने बताया कि हम चारो लोग मोबाईल फोनो से मेच पर सट्टा खेल कर रजिस्टर में लिखकर खेल रहे है तथा आरोपी अमन मुलचंदानी ने बताया कि क्रिकेट मेच सट्टे का उतारा पंकज बुरानी निवासी सिंधी कालोनी भोपाल को देता हूं ,कि मौके पर से आरोपीगणो के पास से एक रजिस्टर जिस पर india nature land लिखा है जिस पर 23 से 29 सितंबर 2020 तक आईपीएल क्रिकेट मेच अलग-अलग टीमो के नाम पर हारजीत का दाव लगाकर रूपये पैसो को अंको से लिखकर सट्टा खेल रहे थे कि जिसमें उसका हिसाब लगभग 2.50 लाख रूपये के करीबन लेख है एवं सभी के आरोपीगणो के हस्ताक्षर है। अमन मुलचंदानी अलग अलग कंपनी के एवं कार क्र. एमपी 04 सीयु 7404 आई -20 तथा नगदी 900/- रूपये व एक लीड पेन को उपरोक्त साक्षीयो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर पुलिस कब्जा लिया गया तथा, क्षितिज राजानी ईदगाह हिल्स के कब्जे से एक मोबाईल फोन एवं 570 /- रूपये, प्रशांत दरयानी ईदगाह हिल्स दो मोबाईल फोन व नगदी 500/-- विपुल शर्मा उर्फ टिल्ली ईदगाह हिल्स भोपाल के पास से एक मोबाईल फोन व नगदी 600 /- उपरोक्त साक्षीयो के समक्ष जप्त किया गया आरोपीगणो के बताये अनुसार मौके से उपरोक्त साक्षीयो को लेकर आरोपी पंकज बुरानी पाल की तलाश किया जो सिंधी कालोनी भोपाल गेट के पास अपने मोबाईल से सट्टा लगाते हुए मिला जिससे सट्टा लगाने के संबंध में पूछताछ व उसके मोबाईल के चेट व मेसेज देखे गये जिसमे अमन मुलचंदानी व्दारा पंकज को आईपीएल क्रिक्रेट मेच का सट्टा लगाने के रिकार्ड पाये गये कि आरोपी पंकज के पास से एक मोबाईल फोन व नगदी 1250/- मिले जिसे जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया आरोपी अमन, प्रशांत ,क्षितिज, विपुल व पंकज के कब्जे से कार क्र. एमपी 04 सीयु 7404 कीमती 7 लाख रूपये व मोबाईल फोन 8 नग कीमती 1.20 लाख रूपये कुल नगदी 4020 /- रूपये व रजिस्टर लीड पेन जप्त किये गये ।
Post a Comment