भोपाल । नगर पुलिस अधीक्षक बिट्टू शर्मा के मार्ग दर्शन में बढते अपराधों की रोकथाम हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में बुधवार को काली मंदिर तिराहे पर वाहन चैकिंग के दौरान व्यक्ति एक नीले रंग की एक्टिवा गाडी से जंहागीराबाद से आ रहा था जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे टीम की मदद से घेरा-बंदी कर पकडा गया, जो पूछताछ पर अपना साजिद अब्दुल खान गांधी नगर बताया जिससे एक्टिवा गाडी के पेपर मांगे गये जो कुछ नहीं बताया, जिसके बाद VDP Portal की मदद से गाडी का रजिस्ट्रेशन नं. व चैसिस नम्बर डालकर चैक किया गया, चैक करने पर एक्टिवा गाडी थाना तलैया के अपराध क्र. 454/16 धारा 379 भादवि में चोरी का होना पाई गई जिस सबंध में लडके से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह करीब 3-4 साल पहले गौहर महल पार्किंग से एक्टिवा चोरी करना स्वीकार किया। जिसे मय एक्टिवा वाहन के साथ थाने लेकर आये, तथा बरामद एक्टिवा गाडी को धारा 379 भादवि के चोरी गये मश्रूका में शुमार किया गया, जिससे अन्य वाहन चोरी के मामलों में पूछताछ की जाती है तथा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया जाता है ।
Post a Comment