देश में पहली बार इन विषयों पर प्रशिक्षण का नवाचार
भोपाल । पुलिस मुख्यालय का प्रशिक्षण प्रभाग आज से तीन दिवसीय प्रशिक्षण वेबिनार प्रारंभ कर रहा है। पहले दिन सीनियर सिटीजन एक्ट-2017, दूसरे दिन ट्रांसजेंडर पर्सनस् प्रोटेक्शन ऑफ राईट्स एक्ट-2019 तथा तीसरे दिन मेंटल हेल्थ एक्ट-2017 पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। देश में पहली बार इन विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान कर मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय का प्रशिक्षण प्रभाग कोरोना संक्रमण काल में भी सफलता के नये प्रतिमान स्थापित कर रहा है।
सहायक पुलिस महानिरीक्षक (प्रशिक्षण) श्री मलय जैन ने बताया कि वेबिनार के दूसरे दिन 25 सितंबर को विशेष पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण) अरूणा मोहन राव शुभारंभ संबोधन देंगी। उसके बाद लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी सदस्य नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर आधार व्याख्यान देंगी। इस विषय पर नेशनल रिसोर्स सेंटर फॉर ट्रांसजेंडर के डायरेक्टर प्रो. राजेश कुमार, नेशनल काउंसिल फॉर ट्रांसजेंडर के सदस्य श्री आर्यन पाशा, राजस्थान के जालौर की पुलिस कांस्टेबल सुश्री गंगा कुमारी तथा तमिलनाडू की पुलिस उप निरीक्षक सुश्री के.प्रिथिका यशिनी व्याख्यान देंगी। यह आयोजन भारत सरकार के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस तथा मध्यप्रदेश पुलिस अकादमी भोपाल द्वारा किया जा रहा है।
Post a Comment