भोपाल। आज राजधानी में कोरोना संक्रमितों की आई जांच रिपोर्ट में 283 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं जिन्हे उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया है। शहर में मिले पॉजिटिव में एम्स में 47 , अनंत श्री अस्पताल में 4, अपेक्स अस्पताल में 1, बंसल में 11,बी एम एच आर सी में 20, सी एम सी एच में 6, गेस्ट्रो केयर में 1, जी एम सी में 7, जी एम सी पी सी आर, 49, गट जी में 4,आई आई एस ई आर में 7, जे पी अस्पताल में 3, एल एन एम में 16, नोबल में 5, पारुल में 5, पीपुल्स में 5,रेपिड एंटीजन 78, आर के डी एफ में 4 पॉजिटिव पाए गए हैं ।
Post a Comment