भोपाल। अंशल अपार्टमेंट में लेक व्यू इंक्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के माध्यम से 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का मामला प्यारे मिया, उनकी पत्नी व बेटे पर दर्ज किया गया है। पुलिस से प्रप जानकारी अनुसार जुलाई माह में लेक व्यू इंक्लेव अपार्टमेंट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एस एन सिंह द्वारा शिकायत की गई थी कि प्यारे मियां ने सोसायटी के माध्यम से एयरटेल कम्पनी से अपार्टमेंट में लगे मोबाइल टावर के किराए के रूप में 1 करोड़ से अधिक राशि हड़प चुके है। ऑर उनके द्वारा सोसायटी में सदस्य भी अपने परिवार व रिश्तेदारों को बनाया गया है। साथ ही अभी तक कोई भी बैठक नहीं की गई है। बैठक बताकर सदस्यों के हस्ताक्षर फर्जी कर फर्म एंड सोसायटी कार्यालय में वार्षिक विवरण जमा किया जाता रहा है। जिसकी जांच श्यामला हिल थाने द्वारा किए जाने पर सही पाई गई। थाने में प्यारिमिया व उसकी पत्नी तनवीर फातिमा व बदरुन्निसा तथा पुत्र शाहनवाज खान पर धारा 420, 406 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
Post a Comment