कोरोना से बचाव के निर्देशों को अनदेखा कर हो रहा है स्कूल का संचालन
भोपाल । राजधानी के करोद क्षेत्र में पंचवटी कॉलोनी स्थित निजी राजहंस स्कूल में कक्षाएं लगाई जा रही है। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रशासन व सरकार के आदेशों की अवहेलना की गई है। यह स्कूल का संचालन काफी समय से किया जा रहा है। इस सूचना पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पंचवटी कॉलोनी करोद में राजहंस स्कूल में कक्षा 1 से कक्षा 9 तक के बच्चों की क्लास लगा कर स्कूल का संचालन किया जा रहा है। इस कोरोना महामारी के चलते स्कूल संचालक ने सिर्फ शासन के आदेशों का उल्लंघन नहीं किया बल्कि मासूम बच्चों की जान से भी खिलवाड़ किया है। क्योंकि स्कूल में ना तो बच्चों ने मार्क्स लगाया था , ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा था, ना ही सैनिटाइजर की कोई व्यवस्था थी । कितनी दिनों से स्कूल का संचालन किया जा रहा है यह तो कहना मुश्किल है। लेकिन प्रशासन को इस मामले की भनक तक नहीं लगी बेखौफ संचालन किया जा रहा है। प्रशासन व शिक्षा विभाग को सख्त कार्यवाही करना चाहिए जिससे भविष्य में कोई भी स्कूल संचालक इस तरह की गलती करने की कोशिश ना करे ।
इनका कहना है
हमें जानकारी मिली है विभाग के अधिकारी जांच के लिए पहुंच गए है जांच उपरान्त ही कार्यवाही की जाएगी।
नितिन सक्सेना,
जिला शिक्षा अधिकारी भोपाल।
Post a Comment