भोपाल। मध्यप्रदेश के सीहोर निवासी मेघा परमार पर्वतारोही जिन्होंने 2019 में माउंट एवरेस्ट को फतह किया था।उन्होंने इस उपलब्धि से प्रदेश का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन किया था साथ ही मेघा परमार ऐसा कारनामा करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला बन गई। हाल ही में मेघा परमार ने बताया कि उनके ऊपर एक डॉक्यूमेंटरी फिल्म बनने जा रही है जिसको बना रहे है प्रदेश के डॉक्यूमेंटरी फिल्ममेकर नीलेश सिंह सिसौदिया। इस डॉक्यूमेंटरी का मुख्य उद्येश्य नन्हे बच्चे बच्चियों को ये बताना कि संघर्ष के साथ साथ सफलता जरूर मिलती है। यदि आप अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार है और उसको पाने के लिए सच्चे मन से प्रयास कर रहे है तो कोई भी चीज असंभव नहीं है। इस डॉक्यूमेंटरी में मेघा परमार सम्पूर्ण जीवन को लिया गया है, एक ग्रामीण परिवेश से कैसे उन्होंने माउंट एवरेस्ट तक का सफर तय किया साथ ही उनका बचपन कैसा था, मेघा कॉलेज में कैसी थी, एनएसएस से कैसे उन्होंने भारत का प्रतनिधित्व किया मालदीव में, ऐसे सभी किस्से है जो आपको सोचने पर मजबूत कर देगा। इस डॉक्यूमेंटरी को बनाने वाले फिल्म मकर नीलेश सिंह सिसोदिया ने पहले भी ऐसी कई डॉक्यूमेंटरी फिल्म और शॉर्ट फिल्म बनाई है जिसमें उन्होंने समाज की प्रथाओं और समाज से जुड़े मुद्दों को उठाया है। मेघा परमार के ऊपर बन रही इस फिल्म का नाम "मेघा परमार द एवरेस्ट गर्ल" है। इस डॉक्यूमेंटरी की सबसे खास बात यह है कि यह एपीसोडिक डॉक्यूमेंटरी है जिसके पहले 3 एपिसोड रविवार को रिलीज हो गए हैं।
Post a Comment