भोपाल। गुनगा पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि झालर बाबा के मंदिर के पास ग्राम रतुआ मे एक व्यकित एक काली रंग की केन रखा है जिसमे शराब हो सकती है। कि सूचना पर थाना प्रभारी गुनगा सुनील सिंह भदौरिया हमराह स्टाफ लेकर पहूचे तो देखा की बताये हुलिये का व्यकित बताये गये स्थान पर केन लेकर खडा था जिसे हमराह स्टाफ की मदद से पकडा जिससे उसका नाम पता पुछा जिसने अपना नाम मनीष जाट पुत्र जगन्नाथ जाट उम्र 25 साल नि ग्राम रतुआ का बताया केन को चेक किया जिसमे से कच्ची शराब जैसी गंध आ रही थी उक्त शराब रखने व बेचने के सबंध मे वैध दस्तावेज चाहे गये जो पेश न कर सका केन मे 54 लीटर कच्ची शराब भटटी की कीमत लगभग 6000 रूपये की जप्त की गई। आरोपी के विरूद्व धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया जाकरविवेचना मे लिया गया। आरोपी मनीष जाट की तलाश पुर्व मे थाना गुनगा थाने में दर्ज धारा 294,509,292,506,324 भादवि 67 बी आईटी एक्ट मे भी थी उक्त दोनो अपराध में गिर फतार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है।जिससे न्यायलय द्वारा न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया । मनीष जाट के भोपाल के कई थानो मे अपराध पंजीबद्व है।
Post a Comment