भोपाल। आरोपी फैजान के द्वारा पिडिता को विगत 7 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कृत्य किया था प्रकरण पंजीबद्ध होने की जानकारी मिलने पर आरोपी फैजान के सकूनत से फरार हो गया था।
थाना हनुमानगंज में धारा 376(2)(एन) भादवि आरोपी फैजान खान निवासी- लक्ष्मी टाकीज रोड के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। आरोपी की फैजान की तलाश पर उसके संभावित ठिकानो पर कई बार दबिश दी गई थी किंतु आरोपी फैजान का कोई पता नही चला था । जिस पर आरोपी फैजान की पतारसी के सबंध में उप पुलिस महानिरीक्षक महोदय शहर रेंज भोपाल के द्वारा 5000 रूपये के इनाम की उद्घोषणा भी की गई थी। आज फरारशुदा इनामी आरोपी फैजान मोहम्मद को सूचना मिलने विधिवत् गिरफ्तार किया गया है ।
Post a Comment