भोपाल । संभागायुक्त के निर्देशो के बावजूद लक्ष्य पूरा नही करने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी विदिशा डॉ. के.एस. अहिरवार ने पूर्ण टीकाकरण की उपलब्धि नब्बे प्रतिशत से कम अर्जित करने वाली दस एएनएम को शोकॉज नोटिस जारी किए हैं। जारी शोकाज में संबंधितों से तीन दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
सीएमएचओ डॉ.अहिरवार ने बताया कि भोपाल संभागायुक्त श्री कियावत द्वारा जिले में क्रियान्वित स्वास्थ्य कार्यो की समीक्षा में टीकाकरण कार्यो की उपलब्धियां नब्बे प्रतिशत से कम अर्जित करने वालो को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए थे।
उक्त के परिपालन में समीक्षा उपरांत दस एएनएम द्वारा निर्धारित लक्ष्य से कम टीकाकरण कार्यो की उपलब्धियां हासिल करने पर उन्हें शोकॉज नोटिस देते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रम टीकाकरण में पूर्ण रूचि लेने हेतु निर्देशित किया गया है अन्यथा संबंधितों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।
Post a Comment