आरोपी अनुसार अनवार बेग होमटेक कन्ट्रसन कम्पन्नी का मालिक एवं बिल्डर है जिसके द्वारा फ्लेट दिलवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेकर धोखाधडी की गई है। अभी तक की जांच में दो लोगों से करीब 25 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करना ज्ञात हुआ है। अन्य लोगों से धोखाधड़ी के मामलें में जांच की जा रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रफुल्ल श्रीवास्तव हमराह स्टाँफ बल उप निरी. राजेन्द्र सिह ठाकुर,पउनि सुनील कुमार इनवाती,सउनि जितेन्द्र केवट,आर.-2993 सतीश,आर.-3135 राजेश भारती रक्षा समिति सदस्य तौफिक खाँन की टीम के द्वारा आरोपी अनवार बेग को गिरफ्तार किया गया।
Post a Comment