आयकर चोरी कर बनाई करोनों की संपत्ति
पिछले कई का महीनों से आयकर विभाग कर रहा था छानबीन
करोड़ों के इनकम टैक्स की चोरी हो सकती उजागर
भोपाल। राजधानी में प्रसिद्ध बिल्डर के साथ ही सबसे बड़ी क्रिकेट अकादमी का संचालक के लगभग आधा दर्जन स्थानों पर आज तड़के आयकर विभाग के दल ने छापे की कार्यवाही की। जहां से करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी की हेराफेरी उजागर होने की संभावना है। मध्यप्रदेश में एक बार फिर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। भोपाल और इंदौर में ये कार्रवाई की गई है, जहां कई ठिकानों पर इनकम टैक्स टीम ने फेथ ग्रुप पर छापामार कार्रवाई की है। जिसमें बड़े काले धन का खुलासा हो सकता है। शहर के कई इलाकों में छापामार कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इनकम टैक्स को चोरी समेत अवैध संपत्ति की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद इनकम टैक्स ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है अलग-अलग पांच से छह ठिकानों पर ये कार्रवाई की गई है। एक कार्रवाई चुना भट्टी दफ्तर पर भी की गई है, जहां पर इनकम टैक्स के आधा दर्जन अधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं।
सबसे बड़ी संपत्ति फेथ क्रिकेट क्लब
इन्होंने प्रदेश की सबसे बड़ी फेथ क्रिकेट आकादमी सीहोर रोड पर रातीबड़ में भी शुरू की गई है। जिसको करोड़ों रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह इतना विशाल है कि इसमें दो क्रिकेट मैदान बनाए गए हैं। जहां पर आयकर विभाग की विशेष नजर है। वहीं सूत्रों से जानकारी मिली है कि ग्रुप के चेयरमैन राघवेंद्र सिंह तोमर सत्ताधारी दल के मंत्री का करीबी बताया जा रहा है। वहीं एक आईपी एस अधिकारी भी इनके रिश्तेदार हैं जिन पर भी आयकर विभाग की नजर है। अभी शुरुआती कार्रवाई है, धीरे-धीरे जैसे समय बीतेगा उसके बाद खुलासा हो पाएगा कि क्या कुछ काली कमाई सामने आती है।
Post a Comment