मनगवां। जनपद के अन्तर्गत ग्राम पंचायत देहगांव पश्चिम टोला की सड़क का कार्य नहीं किए जाने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को भी की जा चुकी है।
मनगवा के ग्राम पंचायत देवगांव अंतर्गत पश्चिम टोला की मुख्य सड़क पूरी तरह से गड्ढों एवं कीचड़ में तब्दील हो चुकी है हाल यह है कि साइकिल मोटरसाइकिल से निकलना दूर, इस मार्ग पर पैदल चलना दूभर हो गया है जिसकी शिकायत स्थानीय ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन में कई बार की गई ,कुछ शिकायत बंद हो गई कुछ अभी भी चल रही हैं।ज्ञात हो कि इस मार्ग पर प्राथमिक पाठशाला पश्चिम टोला, प्राथमिक पाठशाला कड़हा टोला देवगांव ,आंगनबाड़ी केंद्र स्थापित है । साथ ही इस रास्ते से 8 गांवों के लगभग पंद्रह सौ लोगों के आने जाने का रास्ता है जिसमें से आदिवासी आबादी के लगभग 300 लोग, हरिजन 400 मुस्लिम 250 एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लगभग 500 लोग इस रोड पर आश्रित हैं इस रोड कुछ भाग ग्राम पंचायत में है एवं कुछ भाग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है । इस दोनों विभाग के चक्कर में यह सड़क नहीं बन पा रही है जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है कई बार स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए अचानक यदि किसी का स्वास्थ्य बिगड़ जाए तो चारपाई पर चार कंधों पर लादकर उन्हें मुख्य मार्ग तक पहुंचाया जाता है, तब जाकर इलाज हो पाता है स्थानीय ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर इलैयाराजा टी. एवं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री नरेंद्र शर्मा से अतिशीघ्र उक्त सड़क के निर्माण कराए जाने की मांग की है |
पूर्व में भी की जा चुकी शिकायत, नहीं होती सुनवाई
सिरमौर के जनपद पंचायत के अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में इतना भ्रष्टाचार किए हुए हैं सरपंच सचिव उप सचिव जो कि इनकी जांच के लिए अधिकारियों को लिखित आवेदन पत्र दिया गया है। ग्राम पंचायत लाइन बधरी कि शिकायतों पर कोई कार्यवाही ना जांच हुई है । जिसके चलते पंचायत के सभी प्रतिनिधि व कर्मी मन मानी पर उतारू हैं।
Post a Comment