चोरी गई मिक्सर मशीन कि कीमत करीब दो लाख
भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया थाने में फरियादी जितेंद्र पिता रामदास राणा द्वारा रिपोर्ट की गई कि वह जहां पर नोकरी करता है उनके घर के बाहर खड़ी उनकी कंक्रीट मिक्सर मशीन चोरी हो गई है। सूचना के आधार पर थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार थाने में मिली चोरी की सूचना के आधार पर थाना प्रभारी ने अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया। निकट के बताए अनुसार मालिक अशोक नगपुरे के यहां चौकीदारी करता है। मालिक बिल्डिंग बनाने की ठेकेदारी करता है, घर के बाहर मिक्सर मशीन खड़ी थी।जिसे 14- 15 अगस्त की दरमियानी रात कोई अज्ञात चोर मिक्सर मशीन चुरा कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 ipc कायम कर विवेचना में लिया गया। घटनास्थल के आसपास के कैमरे की मदद से एवं तकनीकी सहायता से यह ज्ञात हुआ कि अज्ञात चोर द्वारा मशीन को मिसरोद, 11 मील होते हुए मंडीदीप ले गए हैं जो तलाश पर यह ज्ञात हुआ कि राहुल नगर मंडीदीप का निवासी सुनील अहिरवार द्वारा एक दिन पहले एक मशीन लेकर आया है जिसकी पुताई कर सभी को मिठाई बांटकर यह बताया गया कि यह मशीन उसने खरीदी है जो आरोपी को गिरफ्तार कर मामले पर गए मिक्सर लिफ्ट मशीन व घटना में प्रयुक्त वाहन ट्रेक्टर जप्त किया गया है आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
Post a Comment