भोपाल । मुख्यमंत्री द्वारा भू-माफियो के विरूध्द चलाये गये अभियान के निर्देश के पालन में शातिर बदमाश एवं थाना गौतम नगर के सूचीबद्व गुण्डा सादिक अली पिता साबिर अली द्वारा शासकीय भूमि जिसका क्षेत्रफल 25 ग 50 वर्गफिट अवैध रूप से कब्जा कर चार दुकाने किराये पर देकर संचालित करा रहा था। उक्त भूमि की कीमत करीबन एक करोड़़ रूपये होगी।गुण्डा द्वारा किये गये अवैध अक्रिमण को आज नगर निगम के अतिक्रमण दस्तो के द्वारा पुलिस तथा प्रषासन से समन्वय स्थापित कर अतिक्रमण को हटाकर शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया । बदमाश बिजली के खम्भे को जिसमें विधुत तार लगे थे एवं बिजली का संचालन उक्त तारो से होता था उक्त बिजली के खम्भे को भी दुकान के अन्दर कर लिया था।
Post a Comment