भोपाल। देश में कल से अनलॉक शुरू होने जा रहा है अनलॉक शुरू होने से पहले राजधानी में कोरोना कहर बनकर टूटा पड़ा है। भोपाल में कोरोना के रीकार्ड तोड़ 229 नए संक्रमित मरीज मिले। जिनमें 45 बंगलो से 3, 74 बंगलो से 2, पिपलानी थाने से एक, मंगलवारा थाने से 1, 25 वी बटालियन से 1, ई एम ई सेंटर से 2, एमपी ई बी से 1, बैंक ऑफ महाराष्ट से 2, बेस्ट प्राइज से 1, एम्स से एक छात्र, गांधी चौक बैरसिया से 8, लवकुश नगर से 8, पंचशील नगर से 6, तुलसीनगर से 4, यशोदा गार्डन कालोनी बागसेवनिया से 4, शाहपुरा से एक ही परिवार के 4 , जहांगीराबाद से 1,विकास नगर से 3 लोग पॉजिटिव निकले
Post a Comment