भोपाल। राजधानी पर्व में लिए गए कोरोना के नमूनों की जांच रिपोर्ट में आज 130 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिन्हें प्रशासन द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भेजा गया। स्वास्थय विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार कोरोन्ना संक्रमण के मरीजों में लॉक डाउन के समय में आई रिपोर्टों में गिरावट तो गिरावट हुई है लेकिन विगत आठ दिनों से स्थिर बनी हुई है जो की सो से डेढ़ सौ के आसपास का आंकड़ा बना हुआ है । आज आई जांच रिपोर्ट में 130 नए कोरोना संक्रमित मरीज निकले है। जिनमें शासकीय कर्मचारी भी शामिल है। कोरोना पॉजिटिव में
प्रोफेसर कालोनी से दो, चार इमली से दो,
जीएमसी से एक डॉक्टर, एम्स के एक छात्रा,
पीएचक्यू से एक व्यक्ति, एमएलए रेस्ट हाउस से एक व्यक्ति, एमपीईबी काल सेंटर गोविंदपुरा से चार कर्मचारी, कोहेफिजा से एक ही परिवार के चार लोग, प्रभुनगर ईदगाह हिल्स से एक ही परिवार के तीन लोग, बैरागढ़ से एक ही परिवार के तीन लोग, कटारा हिल्स से एक ही परिवार के दो लोग, अरेरा कालोनी से एक, बैरसिया से छः लोग, इब्राहिमगंज से एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है।
Post a Comment