भोपाल । आगामी त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर डीआईजी शहर इरशाद वली द्वारा जुआ, सट्टा आदि के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु दिए गए निर्देशों के पालन थाना प्रभारी द्वारा टीम का गठन किया गया। आज मुखविर की सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गा नगर झुग्गी के पीछे जंगल में कुछ लोग तास के पत्ते से हार जीत पर रूपये पैसो का दाव लगा रहे है कि सूचना पर थाने की टीम रवाना हुई तथा चार्ली, एफआरव्ही एवं हमराह स्टाफ के मुखविर के बताये अनुसार दुर्गा नगर झुग्गी के पीछे जंगल में दबिस दी गई जिसमें कुछ व्यक्तियो को घेराबंदी कर पकडा गया एवं कुछ व्यक्ति वहा से भाग गये जिनका नाम पता पूछा गया जिन्होने अपना नाम रवि प्रकाष लौवंषी, पंचषील नगर, प्रवीण रावअर्जुन, संदीप सिह तोमर, भोपाल सिह चौहान, सुभम पाटिल अन्ना नगर भोपाल बताया जिनके कब्जे से तास के पत्ते, नगदी 102050/- रू0, एक कार, दो स्कूटी, दो मोटर सायकल एवं एक मोबाइल जप्त किया गया तथा थाना हाजा पर अप0क्र0 392/20 धारा 13 जुआ अधिनियम का अपराध पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।
Post a Comment