भोपाल । पुलिस उप महानिरीक्षक ईरशाद। वाली के निर्देश पर फरार चल रहे आरोपियों केे विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु आदेषित किया गया है। उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मवीर सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राइम) गोपाल सिंह धाकड के मार्गदर्षन में थाना क्राइम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की थाना मण्डीदीप जिला रायसेन का फरारशुदा आरोपी जो अपनी फरारी काट रहा है, भोपाल में आने वाला है। मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना क्राइम ब्रांच द्वारा फरार आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्र करने पर पता चला कि अशरफ खान नामक व्यक्ति जो की जिला रायसेन का रहने वाला है, मण्डीदीप थाने के अपराध में हत्या के आरोप में फरार चल रहा है। फरार आरोपी के संबंध में थाना मण्डीदीप, जिला रायसेन से संपर्क करने पर पाया कि थाना मण्डीदीप में उक्त आरोपी फरार चल रहा है। मुखबिर द्वारा आरोपी अशरफ खान की सूचना सही पाये जाने पर आरोपी को थाना बिलखिरिया क्षेत्र में हाइवे से घेराबंद्धी कर अभिरक्षा में ले लिया गया । आरोपी अशरफ खान पिता स्वं नादर खान उम्र 38 वर्ष निवासी हाजी कालोनी देहगांव जिला रायसेन दिनांक 18.फरवरी 2020 से उक्त अपराध में फरार चल रहा था, जिसकी गिरफतारी पर पुलिस अधीक्षक, जिला रायसेन द्वारा 2500/- रूपये का आरोपी की गिरफतारी पर ईनाम घोषित किया गया है। आरोपी अशरफ खान पिता स्वं नादर खान को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही के लिये थाना मण्डीदीप जिला रायसेन को वैधानिक कार्यवाही हेतु सौंप दिया गया ।
Post a Comment