कलेक्टर ने शहर वासियों से की अपील
भोपाल । कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अविनाश लवानिया ने तीज-त्यौहारों के अवसर पर सभी भोपाल वासियों से अनुरोध किया है कि वह त्यौहारों को सादगी, उत्साह और शालीनता से घरों में ही मनाएं। कोरोना संक्रमण के चलते त्यौहारों के समय लोगो के एक साथ आवाजाही से संक्रमण फैलने की संभावना अधिक रहती है जिससे विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ जाती है और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने पर अन्य व्यक्ति भी कोरोना से संक्रमित हो सकता है। कलेक्टर ने सभी शहरवासियों से अपील की है कि तीज त्यौहारों को शांति, सद्भाव और शालीनता से मनाएं। ईद पर विशेष नमाज और अल्लाह की इबादत घर पर ही रहकर करें। मस्जिदों एवं अन्य स्थानों पर एकत्रित नही हों। रक्षाबंधन पर्व पर भी सभी बहनें अपने घरों पर ही रहे। एक स्थान से अन्य स्थान पर नहीं जाएं। स्वास्थ्य संबंधी सुरक्षा की दृष्टि से राखी का त्यौहार घर पर सादगी से मनायें।
Post a Comment