Home उपार्जन केंद्रों पर किसानों को ताज़े फल और बिस्किट नि:शुल्क byVijay journlist -May 24, 2020 0 भीषण गर्मी के दौरान किसानों को राहत भोपाल। बढ़ते तापमान और गर्म हवाओं के थपेड़ों से किसानों को राहत पहुंचते हुए जिला प्रशासन द्वारा उपार्जन केंद्रों पर ताज़े फल , बिस्किट और ठंडे पेय की व्यवस्था की गई। भोपाल जिले में उपार्जन नोडल अधिकारी आशीष सांगवान की पहल पर मिसरोद, बैरसिया,नजीराबाद, भसोदा उपार्जन केन्द्रों पर सभी किसानों के लिए यह व्यवस्था कि गई। भीषण गर्मी के दौरान अपनी फसल बेचने आए किसानों ने प्रशासन की इस मानवीय पहल का स्वागत किया और धन्यवाद दिया। भोपाल में मई माह की भीषण गर्मी के दौरान बड़ी संख्या में किसान अपनी फसल बेचने उपार्जन केंद्र पहुंच रहे है। इस दौरान किसानों की सेहत का ध्यान रखते हुए भोपाल जिला प्रशासन ने मानवीय पहल के तहत सभी किसानों को ताज़े तरबूज, बिस्किट और शीतल पेय निःशुल्क उपलब्ध कराया गया। किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाने के साथ-साथ उनके स्वास्थ का ध्यान रखना भी प्रशासन की अहम जिम्मेदारी है। इस मानवीय जिम्मेदारी को निभाते हुए उसका परिणाम किसानों के खिले हुए चेहरे और संतोष के भाव के रूप में मिला। सभी किसानों के प्रशसन की इस पहल की खूब सराहना की है।
Post a Comment