भोपाल । भारतीय रेलवे के द्वारा लॉकडाउन में अपने निजी निवास फंसे हुई जनता के लिए स्पेशल टे्रनों का संचालन शुरू हो गया है जिसमे रेलवे कर्मियों को परिवार सहित यात्रा करने की मांग वेसेरेम संघ के द्वारा की गई है। वेसेरेम संघ के मीडिया प्रवक्ता रोमेश चौबे ने बताया कि एनएफआईआर के महासचिव एम राघवैया ने रेलवे बोर्ड अधिकारियों को लिख कर मांग की है कि जो कर्मचारी छुट्टी पर रहे वह अपने मुख्यालय पहुंचने के लिए रेलवे कर्मियों एवं उनकी फैमिली को शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेन में यात्रा करने की मंजूरी दी जाए। ज्ञात हो कि इस बारे में वेसेरेम संघ के अध्यक्ष डॉ आरपी भटनागर और महामन्त्री अशोक शर्मा भी राघवैया से और रेल्वे अधिकारियों से बात कर चुके हैं।
Post a Comment